लखनऊ। राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बृहस्पतिवार को रेलवे के दो उच्चाधिकारियों कोरोना संक्रमण मिलने के बाद अन्य कर्मचारियों की भी जांच कराई गई है। रेलवे में कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। उधर सिटी मांटेसरी महानगर शाखा में एक टीचर कोरोना संक्रमित होने पर स्कूल को सील कर दिया गया है। टीचर की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट जब आई तब जिला प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों ने तत्काल स्कूल पहुंचकर पढ़ाई कर रहे बच्चों बाहर निकाला और स्कूल को सील करने की कार्रवाई शुरू की। इसी स्कूल के अलीगंज ब्रांच ने भी 12 टीचर संक्रमित पाए गए थे। बताते चलें राजधानी में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बाजारों में बिना मास्क के लोगों का आवागमन बना हुआ है। खरीदारी के लिए बाजार में इतनी भीड़ मिली है कि पैदल चलने वालों को जगह ही नहीं मिल रही ।स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का मानना है कि संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को खुद ही जागरूक होना होगा। बताते चले कि राजधानी की आवासीय कॉलोनी इंदिरा नगर गोमती नगर अलीगंज आदि जगह पर संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।
रेलवे और सीएमएस स्कूल महानगर में कोरोना संक्रमण मिला
Advertisement