Director of PGI समेत 237 में संक्रमण

0
890

 

Advertisement

 

 

लखनऊ –  राजधानी में बृहस्पतिवार को पीजीआई के निदेशक समेत 237 नये मरीजों मंे कोरोना की पुष्टि की गयी।  माना जा रहा है कि त्योहार के मद्देनजर बढ़ी चहल-पहल से संक्रमण फैलने लगा हैै।
संजय गांधी पीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान कोरोना की वैक्सीन की दो डोज टीके लगने के बाद भी कोरोना के संक्रमण से पाजाटिव हो गये हैं। अभी कुछ दिन पहले उनकी पत्नी को भी कोरोना के संक्रमण हो गया था। वह घर पर पहले से ही कोरोनेटाइन पर थी लेकिन कल पीजीआई में आरटीपीसीआर की जांच में कोरोना पाजाटिव की रिपोर्ट आने पर उन्होंने कहा है कि मेरे सम्पर्क में जो लोग भी मिले हैं, वह कोरोना का परीक्षण करा ले। निदेशक प्रो. आरके धीमान जनवरी में सबसे पहले प्रथम व्यक्ति में मुझे वैक्सीन की डोज लगी थी। दूसरी डोज फरवरी में पूरी हो गई, उसके बाद कोरोना पाजाटिव आने पर आचम्भव पैदा होने लगा कि कोरोना की वैक्सीन लगने पर भी संक्रमण हो रहा है। इससे जो लोग टीका नहीं लगवाया है। अपने आप में गर्व महसूस कर रहे हैं। संस्थान में कोरोना की दूसरी लहर आने पर सहमे हुए हैं। एक संविदा कर्मी को भी कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना का संक्रमण हो गया। इस तरह से संस्थान में दो लोगों को कोरोना की डोज पूरी होने के बाद भी कोरोना संक्रमण हो गया। दूसरी तरफ टीकाकरण के लिए 104 हेल्पलाइन नंबर के कार्यालय में भी करीब 14 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। राजधानी में राज्य हेल्प लाइन नंबर के ऑफिस को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। टीकाकरण करा रहे लोगों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
राजधानी मंे कोरोना से संक्रमित 237 मरीजों में सबसे ज्यादा आलमबाग 22, इंदिरानगर 18 आैर गोमतीनगर, महानगर में 11-11 मरीजों में पुष्टि की गयी। इसके अलावा मड़ियॉव में 9 अौर हसनगंज में 8 लोग वायरस की चपेट में आये हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के अनुसार अब तक होम आइसोलेशन में 64159 मरीज रखे जा चुके हैं, इनमें 63113 मरीज ठीक हो गये। 1046 मरीज अभी भी घर में हैं। कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 10810 लोगों के नमूने लिए। उन्होंने बताया कि कांटेक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग भी ज्यादा हो रही है, यही कारण है कि यहां संक्रमित भी ज्यादा मिल रहे हैं। लोगों से अपील है कि वह कोरोना को लेकर पूरी तरह सतर्क रहें, मास्क लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Previous articleलोहिया संस्थान : दावों के बावजूद नये बैच की रैगिंग
Next articleGorakshpeeth के लिए सामाजिक समरसता का अभियान है होली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here