मॉडलिंग के नाम पर दो युवतियों से बलात्कार का आरोप

0
936

लखनऊ। राजधानी में विज्ञापन फिल्म में मॉडलिंग का काम दिलाने के नाम पर युवक पर दो लड़कियों से बलात्कार (रेप) करने का आरोप लगा है। आरोप है कि उसने इंस्टाग्राम के माध्यम से युवतियों को गेस्ट हाउस बुलाया और यहां उनके साथ रेप किया। दरअसल एक युवती के साथ जब रेप हुआ तो उसने बहराइच की रहने वाली अपनी दोस्त को इसकी जानकारी दिया । पता चला कि वह भी कुछ दिन पहले शिकार हुई थी। मामले में विभूति खंड पुलिस ने दोनों युवतियों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी हिमांशु सोनी की तलाश कर रही है।
एसीपी प्रवीण भदौरिया ने बताया कि 23 वर्षीय युवती जो मॉडल है, उसने सूचना दी कि उसके व उसकी दोस्त के साथ रेप हुआ है। इंस्टाग्राम के जरिये शुभम उर्फ प्रियांश (हिमांशु) ने मॉडलिंग के लिए विराज खंड स्थित गेस्ट हाउस हाउस में बुलाया था। यहां उसके साथ रेप किया ।दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा है. पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। राजाजीपुरम में रहता है और हिमांशु सोनी विज्ञापन फिल्मों की शूटिंग का काम करता है, इस दौरान लखनऊ में किराए पर रहने वाली युवती से इंस्टाग्राम पर संपर्क हुआ था। आरोप है कि हिमांशु ने एक नामी कंपनी में ऑडिशन देने के नाम पर उसे विराजखंड के बुलाया था। इस दौरान उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया कि एक सप्ताह पहले हिमांशु ने उसके साथ दुष्कर्म किया था ।पीड़िता की तहरीर मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

Advertisement
Previous articleGorakshpeeth के लिए सामाजिक समरसता का अभियान है होली
Next articleयूपी में लखनऊ कोरोना संक्रमण में सबसे आगे,आज 374

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here