।।
लखनऊ। कोरोना संक्रमण से ग्रसित चल रहे लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिराज धरण रस्तोगी का आज 12 अप्रैल को दोपहर में पीजीआई निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर चल रहे थे। अपने संरक्षक और वरिष्ठ नेता की मौत के दुख के कारण कल 13 अप्रैल को लखनऊ में अमीनाबाद स्थित होलसेल मेडिसिन मार्केट बंद रहेगा।
यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रवक्ता विकास रस्तोगी ने बताया है कि गिरिराज रस्तोगी को कोरोना संक्रमण के चलते एक सप्ताह पूर्व संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आज दोपहर अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया गिरिराज रस्तोगी लंबे समय से केमिस्ट दुकानदारों की समस्याओं के निराकरण के लिए सक्रिय थे और उनके हर दुख सुख में साथ खड़े रहते थे। उनके निधन पर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सुरेश गुप्ता, लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के मयंक रस्तोगी, विकास रस्तोगी, सुरेश कुमार, रचित रस्तोगी, वरुण सचदेवा, अशोक भार्गव, मनीष खन्ना सहित ऐसोसिएशन ने अनेक पदाधिकारियों के साथ ही समाज के अन्य वर्ग के लोगों ने दु:ख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।