4437 कोरोना संक्रमित,39 मौत

0
503

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है। आंकड़ों में मंगलवार को 4437 मरीज कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 5960 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हुआ. आज मौत का आंकड़ा एकाएक फिर बढ़ गया, विभिन्न में कोविड-19 हॉस्पिटलों में 39 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई. विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार गंभीर मरीज भर्ती हो रहे हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5000 तक नहीं पहुंचा, यह स्वास्थ्य विभाग के लिए सुखद खबर है लेकिन अभी भी राजधानी के सरकारी अस्पतालों में काफी संख्या में मरीज आरटी पीसीआर की जांच नहीं करा पा रहे। अस्पतालों में जांच कराने के लिए कहां जाता है कि आरटी पीसीआर की जांच किट नहीं है। ऐसा में काफी संख्या में लोग लौट जाते हैं। इसके अलावा राजधानी में लगातार संक्रमण हर क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है। आवासीय कॉलोनी हो या डॉक्टर तथा नर्सिंग, पैरा मेडिकल स्टाफ सभी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। तेलीबाग, वृंदावन कॉलोनी ,आशियाना इंदिरा नगर, गोमती नगर , विकासनगर ,अलीगंज आदि क्षेत्रों में संक्रमण कम नहीं हो रहा है।

Advertisement
Previous articleकोरोना पर केंद्र की नई गाइडलाइन….
Next articleधनवंतरी सेवा संस्थान ने मदद के लिए शुरू की हेल्पलाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here