कोरोना के रोकथाम, इलाज में परामर्श के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की समिति गठित

0
655

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोविड-19 महामारी से बचाव, रोकथाम एवं द्वितीय लहर के प्रभावी होने से प्रभावित कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाहकार समिति का गठन कर दिया गया है। इस समिति में 14 सदस्य हैं, देश के विभिन्न में सरकारी व निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। समिति का अध्यक्ष पीजीआई के निदेशक डॉक्टर आरके धीमान को बनाया गया है। बताते चलें प्रदेश के राजकीय एवं निजी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों / संस्थानों में डेडीकेटेड कोविड चिकित्सालयों को क्रियाशील किया गया है। विभिन्न स्वरूपों में प्रदर्शित हो रहे कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए सलाहकार समिति का गठन किया गया है।

Advertisement

प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने इस समिति का अध्यक्ष डा० आर के धीमन, निदेशक, एस०जी०पी०जी०आई० को बनाया गया है। इसके अलावा इस समिति में डा० ले०जन०, विपिन पुरी, कुलपति के०जी०एम०यू०
डा० ए० के० सिंह, कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय , निदेशक, डा० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, डा० राकेश कपूर, मेदान्ता हास्पिटल, लखनऊ, डा० आर० के० सिंह, आचार्य, पल्मोनरी मेडिसिन विभाग, डा० आलोक नाथ, एस०जी०पी०जी आई, डा० वेद प्रकाश आचार्य, पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के०जी०एम०यू० , डा० राकेश गुप्ता, निदेशक, SSPH ग्रेटर नोएडा ,डा० वी०पी० सिंह, मिडलैण्ड हास्पिटल,

निदेशक, इण्डियन मेडिकल साइंसेज, बी०एच०यू०, वाराणसी प्रदेश अध्यक्ष, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, स्टेट सर्विलांस आफीसर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लखनऊ ,महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उoप्र शामिल है।

प्रमुख सचिव ने जारी निर्देश में कहा है कि समिति को निर्देशित किया जाता है कि कोविड संक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं उपचार के लिए समय समय पर शासन को अपना परामर्श उपलब्ध करायेगी। समिति आवश्यकतानुसार किसी भी विशेषज्ञ को Co-opt कर सकती है।

इनके निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

Previous articleयहां 8 शेरों में मिला कोरोना संक्रमण, सभी आइसोलेशन में
Next articleफरमान: 10 मई सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here