.
राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज एवं अस्पताल की ओर से चलाया जा रहा है अभियान
लखनऊ। टूड़ियागंज के राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज एवं अस्पताल की ओर से लोगों के घरों में जाकर और राहगीरों को आयुष काढ़ा और जरुरी दवाएं बांटी जा रही हैं। काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ पीसी सक्सेना ने बताया कि अस्पताल की ओर से राजधानी के कई इलाकों में सचल मोबाइल वैन से आयुष काढ़ा लोगों को निःशुल्क दिया जा रहा है। इससे लोगों की शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी।
मेडिकल अफसर डाॅ धर्मेंद्र ने बताया कि लोगों को जरुरी आयुर्वेदिक दवाएं जैसे सितोपलादि चूर्ण, आयुष-64, संशमनी व अन्य प्रतिरोधक क्षमता वाली दवा दी जा रही है। बुधवार को काॅलेज की अलग-अलग टीमों द्वारा दवाओं का वितरण हैदरगंज, राजाजीपुरम, आशियाना आदि इलाकों में किया गया है।
इसके अलावा टीमों द्वारा ऑनलाइन टेलीमेडिसिन से कोविड व अन्य दूसरी बीमारी से पीड़ित लोगों को परामर्श दिया जा रहा है।