लखनऊ। सोमवार को राजधानी में 517 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है संक्रमण कम होने के साथ ही भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी कम होती जा रही है। सोमवार को डिस्चार्ज होने वाले 1663 मरीज डिस्चार्ज हुए। वहीं मौत का आंकड़ा 22 पर पहुंच गया। राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में संक्रमण 1000 से कम लगातार आ रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि राजस्थानी के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच कराने वाले मरीजों की संख्या भी कम हो गई है । पहले जो लंबी लाइन लगी रहती थी अब इक्का-दुक्का संदिग्ध मरीज ही ही जांच के लिए लाइन लगाए रहते हैं। अब लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही डिस्चार्ज होने वाली मरीजों की संख्या भी कम होती जा रही है।
सोमवार को पूरी राजधानी में 1663 मरीज संक्रमण से डिस्चार्ज हो गए। स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के अलावा इनमें होम आइसोलेशन के मरीज भी शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती होने की वजह होम आइसोलेशन में ही रहना पसंद करते हैं। जबकि अस्पतालों में बिस्तरों की कोई कमी नहीं है। आईसीयू और वेंटिलेटर पर भी मरीजों की संख्या कम हो रही है और आवश्यकता के अनुसार लोगों को आसानी से भर्ती किया जा रहा है। अगर देखा जाए तो राजधानी में अभी कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत में कमी नहीं आई है। सोमवार को 22 मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार कोविड-19 अस्पतालों में गैर जनपदों से अभी भी गंभीर मरीज संक्रमित होकर आ रहे हैं। इन मरीजों में कोरोना संक्रमण के अलावा डायबिटीज, फेफड़े की बीमारी या किडनी की दिक्कत बनी हुई थी। इस कारण संक्रमण तेजी से बढ़ गया और उनकी मौत का कारण बना। स्थानीय स्तर पर मौत का आंकड़ा कम हुआ है।