कोरोना से मरने वालों के परिजनों को मिलेगी 50,000 की मदद, ये फायदे भी मिलेंगे

0
780

 

Advertisement

 

 

 

NEWS – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऐलान किया कि प्रत्येक परिवार जिनमें किसी सदस्य की मौत कोरोना के कारण हुई है, उनको अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे।  वहीं, जिन परिवारों में इकलौते कमाने वाले सदस्य की मौत कोरोना से हुई है उन्हें भी 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि के साथ 2500 रुपये पेंशन प्रतिमाह दिए जाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में कुछ परिवार बेहद मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं, ऐसे सभी जरूरतमंद परिवारों के लिए आज हम राशन से लेकर पेंशन तक जैसी चार महत्वपूर्ण घोषणाएं करने जा रहे हैं।

 

इसके अलावा, केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा, उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे। केंद्र की तरफ से भी इन राशन कार्ड धारकों को 5 किलो राशन मुफ्त में मिल रहा है। अब उन्हें इस महीने 10 किलो राशन मुफ्त में मिलेगा। ऐसे कई लोग हैं जो गरीब हैं और उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है और जो कहेगा कि वह गरीब है, उसके पास राशन नहीं है, उन्हें भी दिल्ली सरकार राशन देगी। इसमें किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार जिनमें किसी सदस्य की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है, उनको अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं, जिन परिवारों में इकलौते कमाने वाले सदस्य की मौत कोरोना से हुई है सरकार उन्हें भी 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि के साथ 2500 रुपये पेंशन प्रतिमाह दिए जाएंगे। अनाथ बच्चों को हर माह 2500 रुपये पेंशन दिए जाएंगे इसके साथ ही उनकी पढ़ाई और परवरिश का खर्च भी दिल्ली सरकार उठाएगी।

Previous articleBlack fungus या म्यूकरमाइकोसिस से एक की मौत
Next articleनिर्धारित से अधिक धनराशि लेने वाले निजी अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई  : मुख्यमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here