म्यूकरोमायकोसिस या ब्लैक फंगस के मरीजों में दिख रहा यह नया लक्षण

0
1296

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद स्वास्थ्य समस्याओं का निराकरण करने के लिए इलाज करा रहे हो। इस दौरान चेहरे पर कहीं पर भी सुन्नपन लगने लगे या छूने पर हल्की झनझनाहट लगने लगे, तो यह म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस का नया लक्षण हो सकता है। पीजीआई के ब्लैक फंगस के नोडल अधिकारी डा अमित केसरी ने बताया कि चेहरे पर कहीं पर भी अगर सुन्नता का एहसास होता है और अन्य लक्षण नहीं दिखते हैं तो यह भी म्यूकरमाइकोसिस का प्राथमिक लक्षण हो सकता है। उन्होंने बताया उनके यहां भर्ती हो रहे ब्लैक फंगस के काफी मरीजों में शुरुआती दौरान यह नया लक्षण देखने को मिला है। इसके बाद चेहरे पर सूजन या अन्य कोई दिक्कत होना शुरू होती है। डॉक्टर केसरी ने बताया मरीजों को चेहरे के किसी भी स्थान पर छूने पर सुन्नता या हल्की झनझनाहट महसूस हुई। इसके बाद अन्य लक्षण दिखाई देने लगे। उनका मानना है कि अगर कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद यह लक्षण दिखाई देने लगे तो ब्लैक फंगस का प्राथमिक लक्षण हो सकता है। निकटतम किसी डॉक्टर से तत्काल परामर्श लेकर जांच कराना चाहिए।

अभी तक यह लक्षण दिखते है प्रमुख रूप से

1. बुखार आ रहा हो, सर दर्द हो रहा हो, खांसी हो, सांस फूल रही हो।

2. नाक बंद हो। नाक में म्यूकस के साथ खून आ रहा हो।

3.आँख में दर्द हो। आँख फूल जाए, एक वस्तु दो दिख रही हो या दिखना बंद हो जाए।

4. चेहरे में एक तरफ दर्द हो , सूजन हो या सुन्न हो (छूने पर छूने का अहसास ना हो)

5. दाँत में दर्द हो, दांत हिलने लगें, चबाने में दर्द हो।

6. उल्टी में या खांसने पर बलगम में खून आये।

*क्या करें :-*
कोई भी लक्षण होने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में या किसी अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर से तत्काल परामर्श करें। नाक, कान, गले, आँख, मेडिसिन, चेस्ट या प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ से संपर्क कर तुरंत इलाज शुरू करें।

Previous articleम्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस से 5 की मौत
Next articleजून से कोवैक्सीन के लिए जरूरी ड्रग का प्रोडक्शन होगा शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here