Kgmu में सोमवार से ओपीडी शुरू

0
1146

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सोमवार से ओपीडी शुरू होने जा रही है। मरीज कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे।
कोरोना संक्रमण की वजह से केजीएमयू में लगभग दो महीने से जनरल ओपीडी बंद चल रही हैं,लेकिन कई महत्वपूर्णओपीडी जैसे कैंसर, स्त्री रोग विभाग , रेडियोडायग्नोस्टिक विभाग, नियोनेटल सहित इमरजेंसी में भी गंभीर मरीजों का इलाज व सर्जरी की जा रही है।
प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का दावा है कि सुपरस्पेशलिटी विभागों की ओपीडी सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। सुपरस्पेशलिटी में कुल 50 मरीज प्रतिदिन देखे जाएंगे, इसके तहत 20 नये व 30 पुराने मरीजों को डॉक्टर देखेंगे। इसके अलावा कॉर्डियोलॉजी, जनरल सर्जरी, मेडिसिन समेत नॉन सुपरस्पेशलिटी विभागों की ओपीडी सभी पूरे सप्ताह छह दिन चलेंगी। प्रत्येक विभाग में रोज 100 मरीजों को देखे जाएंगे। इसमें 50 नए व 50 पुराने मरीज डॉक्टर की परामर्श कर सकेंगे। डा. सिंह ने बताया कि केजीएमयू में भी ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज को कोविड की नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। एक मरीज के साथ एक तीमारदार ही डॉक्टर के पास जा सकेगा। कोरोना जांच की तीन दिन पुरानी रिपोर्ट ही मान्य होगी। उन्होंने बताया कि सुबह नौ से दो बजे तक ओपीडी का संचालन होगा। इसके अलावा भर्ती की प्रक्रिया में बिस्तर की उपलब्धता के आधार से होगी। ओपीडी में दिखाने के लिए केजीएमयू ने ऑनलाइन वेबसाइट और फोन दोनों के माध्यम पंजीकरण कराया जा सकेगा। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए केजीएमयू की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। वहीं जिन्हें ऑनलाइन पंजीकरण में दिक्कत हो वह 0522-2258880 पर फोन कर पंजीकरण करा सकेंगे। ई संजीवनी पर ऑनलाइन ओपीडी पहले की तरह ही जारी रहेगी।

Previous articleलोहिया संस्थान के डॉक्टरों व कर्मचारियों पर इलाज के दौरान मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला मरीज की मौत
Next articleइनके लिए मददगार बन रही है एल्डरलाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here