लखनऊ। रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन पर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने जम कर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में सभी ने एक मत से डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ नर्सिंग स्टाफ से मारपीट अभद्रता करने वालों के खिलाफ सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन में आज काफी संख्या में आईएमए डॉक्टरों पहुंचे थे। ज्यादातर सभी काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में आईएमए अध्यक्ष डॉ रमा श्रीवास्तव , डॉ सूर्यकांत सहित अन्य आईएमए ने डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन किया। आईएमए की अध्यक्ष डॉ. रमा श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 724 डॉक्टरों की कोरोना वारियर्स की शहीद हो चुके है। फिर भी समर्पण भाव से मरीजों की सेवा में जुटे हैं। कई मारपीट की घटनाओं में डॉक्टरों को गंभीर चोटें लगी हैं और कई गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। महिला डॉक्टरों के साथ मारपीट व अभद्रता की गई है। महासचिव डॉ. जेडी रावत ने बताया कि आईएमए की राष्ट्रीय शाखा ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाए। हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की जाए। प्रत्येक अस्पताल की सुरक्षा मानक बढ़ाए जाएं। दोषियों के खिलाफ फास्ट-ट्रैक अदालत में सुनवाई हो। उनका कहना है कि काला बिल्ला, काले झंडे, काले मास्क लगाकर किया गया । यह विरोध प्रदर्शन कार्यस्थलों और आईएमए बिल्डिंग के प्रमुख केंद्रों और अस्पतालों में किया गया।
डॉक्टरों पर हिंसा के खिलाफ IMA सदस्यों ने प्रदर्शन कर आंदोलन का बिगुल फूंका
Advertisement