आयोग द्वारा वार्ता में एक सप्ताह में द्वितीय वेरिफिकेशन की बात कही गयी
लखनऊ। लगभग 2 माह पूर्व अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई विज्ञप्ति में उत्तीर्ण 420 अभ्यर्थियों ने अंतिम चयन सूची जारी करने की मांग को लेकर आज आयोग के समक्ष बड़ा धरना दिया और जल्द नियुक्ति ना करने पर अगले आंदोलन की भी चेतावनी दी।
फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि पूरे प्रदेश से चयनित 420 फार्मेसिस्टों ने घेराव किया । धरने में आए फार्मेसिस्टों की परीक्षा नियंत्रक एवं सचिव अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड आयोग की वार्ता हुई । उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह से 10 दिन के अंदर वितीय वेरीफिकेशन होगा ।
उपस्थित फार्मेसिस्टों ने कब की
प्रदेश की होम्योपैथिक डिस्पेंसरियों, चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेजों में फार्मेसिस्टो के 500 से अधिक पद रिक्त हैं, 420 पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा सभी कार्यवाही किये जाने के बाद भी चयन सूची जारी ना होने से चयनित फार्मेसिस्ट परेशान हैं,
फार्मेसिस्टों का कहना है कि स्वास्थ्य कर्मियों की आवश्यकता को देखते हुए तत्काल चयन सूची विभाग को सौंपने की मांग की है । फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि होम्योपैथ फार्मेसिस्ट के 420 पदों पर भर्ती हेतु फरवरी 2019 में विज्ञापन संख्या 02/परीक्षा/2019 द्वाराआवेदन आमंत्रित किये गए थे, 24 अक्टूबर 2019 को प्रतियोगात्मक परीक्षा संपन्न हुई थी, 1 वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद 17 दिसम्बर 2020 को परिणाम आया, उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के सभी शैक्षणिक प्रपत्रों का परीक्षण भी आयोग द्वारा 16 मार्च 21 से 20 मार्च तक किया गया । परंतु सभी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद भी चयन सूची अभी तक होम्योपैथिक विभाग को नहीं सौंपी गई है, जिससे नियुक्ति पत्र जारी नहीं हो पा रहा है ।
उन्होंने कहा कि एक तरह चिकित्सा विभाग में मानव संसाधन की कमी है ऐसे में जो रिक्त पद है उनको तत्काल भरा जाना चाहिए ।
The Ample News Team को चयनित होम्योपैथी फार्मासिस्ट संघ की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद और आभार