Pm ने की Kgmu के टेलीमेडिसिन की प्रशंसा

0
1033

लखनऊ। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक जुलाई को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के 6 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में डिजिटल इंडिया योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में टेलीमेडिसिन के प्रयासों की सराहना की और केजीएमयू के डॉक्टरों को कोविड महामारी के बीच ई-संजीवनी टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से ओपीडी सेवाएं प्रदान करने के लिए बधाई दी। इस दौरान केजीएमयू में ई संजीवनी के माध्यम से इलाज प्राप्त किये मरीजों से प्रधानमंत्री ने बातचीत भी की।
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया था। यह पिछले 6 वर्षों में डिजिटल इंडिया की उपलब्धियों का जश्न मनाने और भविष्य के लिए रोडमैप तैयार करने का अवसर था। उद्योग, नागरिक समाज, शिक्षा और सरकार के डिजिटल इंडिया के हितधारक और भागीदार इस आयोजन में शामिल हुए।
केजीएमयू के कुलपति (डॉ.) बिपिन पुरी ने बताया कि यह दिन केजीएमयू के लिए एक यादगार और महत्वपूर्ण दिन है, और यह अत्यंत गर्व की बात है कि ई-संजीवनी के लाभार्थियों, जिन्हे केजीएमयू के डॉक्टरों के द्वारा इलाज दिया गया को प्रधान मंत्री जी के साथ बातचीत के लिए चुना गया। कार्यक्रम एक जुलाई, 2021 को पूर्वाह्न 11:00 बजे शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री ने एक लाभार्थी (रोगी श्रीमती कांति देवी, पूर्वी चंपारण, बिहार) और उनके चिकत्सक डॉ. भूपेंद्र सिंह के साथ बातचीत की। केजीएमयू कुलपति (डॉ.) बिपिन पुरी ने भी डॉ शीतल वर्मा, प्रभारी टेलीमेडिसिन को बधाई देते हुए प्रशंसा की, जिनकी देखरेख में केजीएमयू ने अब तक 2.5 लाख से अधिक परामर्श प्रदान किए हैं, जो भारत में सबसे अधिक है।
इस कार्यक्रम का केजीएमयू परिसर में सीधा प्रसारण किया गया और इसमें सभी विभागों के प्रमुख, संकाय सदस्य और रेसिडेंट्स शामिल हुए।

Advertisement
Previous articleगो हेल्दी, गो ग्रीन स्लोगन के साथ kgmu doctors ने निकाली साइकिल रैली
Next articleशायर मुनव्वर राणा के घर देर रात पुलिस की छापेमारी, महिलाओं ने लगाया अभद्रता का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here