न्यूज। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो सितंबर अक्टूबर तक बच्चों की पहली वैक्सीन लॉन्च हो सकती है। बताते चलें देश में बच्चों के लिए पहली कोरोना वैक्सीन को जल्द मंजूरी मिलने वाली है। जायडस कैडिला ने अपनी कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से अनुमति मांगी है। बताया जाता है कि सरकार की ओर शुक्रवार को जानकारी दी गई है कि जायडस कैडिला(Zydus Cadila) की कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी(Zycov-D) की मंजूरी पर फैसला जल्द ही होने की संभावना लग रही है। बताते चलें यह वैक्सीन 12 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए बनाई गई है। दी गई
जानकारी के अनुसार इसके तीसरे चरण के ट्रायल पूरे हो चुके हैं। अगर इस वैक्सीन को मंजूरी मिल जाती है , तो यह देश की पांचवी कोरोना वैक्सीन होगी। बताते चलें कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों की वैक्सीन की मांग तेजी से बढ़ने लगी है और अभिभावक वैक्सीन के हो रहे परीक्षण को जानने को उत्सुक रहते हैं। हालांकि यह वैक्सीन 12 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए है इसलिए कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन के लिए अभी कुछ देर और करनी पड़ेगी।