बच्चों की इस वैक्सीन के इमरजेंसी प्रयोग की अनुमति मांगी

0
951

न्यूज। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो सितंबर अक्टूबर तक बच्चों की पहली वैक्सीन लॉन्च हो सकती है। बताते चलें देश में बच्चों के लिए पहली कोरोना वैक्सीन को जल्द मंजूरी मिलने वाली है। जायडस कैडिला ने अपनी कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से अनुमति मांगी है। बताया जाता है कि सरकार की ओर शुक्रवार को जानकारी दी गई है कि जायडस कैडिला(Zydus Cadila) की कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी(Zycov-D) की मंजूरी पर फैसला जल्द ही होने की संभावना लग रही है। बताते चलें यह वैक्सीन 12 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए बनाई गई है। दी गई

Advertisement

जानकारी के अनुसार इसके तीसरे चरण के ट्रायल पूरे हो चुके हैं। अगर इस वैक्सीन को मंजूरी मिल जाती है , तो यह देश की पांचवी कोरोना वैक्सीन होगी। बताते चलें कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों की वैक्सीन की मांग तेजी से बढ़ने लगी है और अभिभावक वैक्सीन के हो रहे परीक्षण को जानने को उत्सुक रहते हैं। हालांकि यह वैक्सीन 12 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए है इसलिए कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन के लिए अभी कुछ देर और करनी पड़ेगी।

Previous articleएलोपैथिक के साथ आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने की जरूरत -डॉ. सूर्यकांत
Next articleवर्क प्रेशर का पर्सनल लाइफ पर असर: सर्वे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here