लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकिस्ता विश्वविद्यालय के डेंटल सैंपलिंग बूथ ने 20 लाख आरटी-पीसीआर नमूना लेकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है, जो देश के अन्य संस्थान की तुलना में सर्वाधिक है
डेंटल सैंपलिंग बूथ के सह प्रभारी डॉ. लक्ष्य यादव ने बताया कि न्यू सैंपलिंग बूथ के कार्य देख रहे थे। शुरूआत में कुछ दिक्कतें आयी, लेकिन टीम वर्क के अथक प्रयास से मार्च 2020 से अब तक 20 लाख आरटी-पीसीआर का नमूना लिया गया। यह अपने आप में एक नया कीर्तिमान बनाया है। उन्होंने बताया कि कोविड जैसी वैश्विक महामारी में जोखिम में डालकर कर्मचारी नमूना लगातार ले रहे हैं।
डॉ. लक्ष्य यादव ने बताया कि उनकी टीम नर्सिंग इंन्चार्ज सुनील कुशवाहा, प्रीति देवी, आनंद शुक्ला का योगदन काफ़ी सराहनीय रहा है। यह लोग अभी तक अपनी सेवा लगातार दे रहे है। नया कीर्तमान बनाने पर डा. लक्ष्य के साथ सहयोगी साथियों ने केक काटकर डॉक्टर एवम कर्मचारीयों को उनके योगदान को सराहा गया।