पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत गंम्भीर

0
687

लखनऊ । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पीजीआई में इलाज चल रहा है, लेकिन डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बतायी है। डाक्टरों के अनुसार सोमवार को हालत गंभीर होने पर सीटी स्कैन कराया गया। निदेशक प्रो. आर के धीमन के अनुसार विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम उनके स्वस्थ्य की देखभाल कर रही है।
उनकी हालत गंभीर है लेकिन स्थिर है उनका चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के ब्रोन में ब्लड क्लाटिंग की भी समस्या बनी है।

Advertisement

इसके इलाज विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम कर रही है। वही डाक्टरों के अनुसार उनके किडनी भी ठीक से काम नहीं कर रही हैं। क्रिटिकल केयर मेडिसिन के प्रथम वार्ड में वेंटीलेटर पर उनका उपचार सी सी एम की विभागाध्यक्ष प्रो बेनानी पोद्दार, प्रो अफजल अजीम कर रहे है। सोमवार को हालत गंभीर होने पर सी टी स्कैन कराया गया। नेफ्रोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो नारायण प्रसाद, न्यूरोलाजी के प्रो सुनील प्रधान, प्रो ए के पालीवाल अन्य विशेषज्ञों की टीम उनकी देख रेख कर रही है।

Previous article38 जनपदों में नहीं मिला एक भी कोरोना केस
Next articleपूर्व कुलपति पर भ्रष्टाचार के आरोप की जांच करने लोकायुक्त टीम पहुंची केजीएमयू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here