मेडिसिन मार्केट में ब्रांडेड कंपनी का दर्जनों पेटी नकली सिरप बरामद

0
1022

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

लखनऊ। अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में बुधवार को एसटीएफ, अमीनाबाद पुलिस और एफ एसडीए विभाग की संयुक्त टीम ने मिल कर छापेमारी की। छापेमारी में भारी मात्रा में डाक्टर गैस नामक ब्रांडेंड कंपनी की सीरप बरामद किया गया है। छापा मारने वाली टीम ने सीरप बेचने वाली फर्म के मालिक कुशल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में डाक्टर गैस कंपनी के निदेशक ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद बुधवार शाम सहायक आयुक्त औषधि मनोज कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, माधुरी सिंह, एसटीएफ इंस्पेक्टर हेमंत कुमार, अमीनाबाद इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय की टीम बनाई गयी। टीम चुपचाप शाम को दवा मार्केट पहुंची और अचानक छापेमारी शुरू। छापेमारी में टीम को कृष्णा फार्मा के नाम से संचालित फर्म में डाक्टर गैस के नाम से सीपर की 77 पेटियां बरामद की, जिनकी कीमत करीब पांच लाख रुपये बताया गया है। इस प्रकरण में संचालक कुशल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

 

 

 

छापे में पता चला कि नकली सीरप बनाने वाले गिरोह के लोग उत्तराखंड के रुड़की में स्थित एप्पल नाम से संचालित दवा फैक्ट्री में डाक्टर गैस के नाम से नकली सीरप लेते थे। इसके बाद इसकी गोंडा, बाराबंकी, फैजाबाद, सीतापुर समेत अन्य जनपदों में भेजा करते थे। रुड़की स्थित फैक्ट्री के लोगों की तलाश करने के साथ ही गोंडा के युवक की तलाश में छापेमारी की जा रही है। सहायक आयुक्त औषधि मनोज कुमार ने बताया कि गिरोह के लोग बहुत ही शातिर हैं। जैसी पैकिंग ब्रांडेड कंपनी की है वैसी ही नकली की भी पैकेजिंग करते थे। कुशल और उसके गिरोह से जुड़े लोग कहां पर पैकेजिंग के डब्बों की प्रिंटिंग कराते थे, उस प्रिंटिंग प्रेस की भी तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि ड्रग विभाग की टीम यह भी पता लगा रही है कि कुशल मेडिसिन मार्केट में और किन किन व्यापारियों को सीरप की सप्लाई देता था। कुशल का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया गया है।

Previous articleकुशल रणनीतिकार के साथ साहित्यकार भी थे राम उजागिर पांडेय-सुनील
Next articleसीएम योगी जी का आभार, एयर एंबुलेंस से लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए जल्दी जाएगी डॉक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here