यहां जीका वायरस के 14 मामले सामने आये

0
632

 

Advertisement

 

 

 

 

न्यूज। कोरोना वायरस के अलावा अन्य वायरस भी तेजी से सक्रिं य हो रहे है। केरल में जीका वायरस संक्रमण के मामले शुक्रवार को 14 हो गए, राष्ट्रीय विषाणु संस्थान ने 13 आैर मामलों की पुष्टि की। इसके बाद प्रदेश को सतर्क कर दिया गया है।
प्रदेश में बृहस्पतिवार को 24 साल की गर्भवती महिला में मच्छर जनित इस बीमारी की पुष्टि हुयी थी । यह प्रदेश में जीका वायरस का पहला मामला था।
राज्य सरकार के अनुसार संस्थान में जांच के लिये 19 नमूने भेजे गये थे जिनमें से 13 में इसकी पुष्टि हुयी है।
इसके लक्षण डेंगी की तरह है जिसमें बुखार, चकत्ते के अलावा जोड़ों में दर्द होता है।
प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि जीका संक्रमण की रोक थाम के लिये कार्रवाई योजना तैयार की गयी है।

Previous articleतबादला नीति के विरोध में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ का 2 घंटे का कार्य बहिष्कार, अस्पतालों में मचा हाहाकार
Next articleअब कोरोना के कप्पा वैरिएंट से संक्रमण की पुष्टि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here