अब आम जनता को कार्डियक अरेस्ट  जागरूकता और सीपीआर करने का प्रशिक्षण

0
931

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में एनास्थिसियोलोजी एंड क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट द्वारा बेसिक व एडवांस लाइफ सेविंग कोर्सेस का शुभारम्भ किया गया। इसके तहत केजीएमयू अब आम जनता को अचानक कार्डियक अरेस्ट के बारे में जागरूकता और कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) करने के तरीके के बारे में प्रशिक्षण देगा।
भारतीय पुनर्जीवन परिषद, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट ने देश के सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए पुनर्जीवन हेतु दिशा निर्देश तैयार किए हैं। राष्ट्रीय परिषद द्वारा एनेस्थिसियोलॉजी विभाग, केजीएमयू को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में मान्यता दी गई है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डा. बिपिन पुरी द्वारा किया गया। उन्होंने सम्बोधन में कहा कि हार्ट अटैक समेत अन्य बिमारियों का दौरा पड़ने पर कई बार जानकारी के आभाव में प्राथमिक इलाज न मिलने से पीड़ित की मौत हो जाती है। बेसिक लाइफ सेविंग की जानकारी से बिना किसी उपकरण मरीज को अस्पताल पहुँचने तक सांस देकर जान को बचाया जा सकता है।
कार्यक्रम का आयोजन प्रो जी पी सिंह विभाग प्रमुख एनास्थिसियोलोजी एंड क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट और प्रो मोनिका कोहली द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रो विनोद जैन ,अधिष्ठाता ,पैरामेडिकल साइंसेस,डॉ हेमलता, डॉ सतीश वर्मा, डॉ प्रेम राज सिंह ,डॉ रवि प्रकाश एवं छात्र छात्राएं प्रमुख रूप से शामिल हुए।

Previous articleयहां कोविड-19 का लैम्बडा वैरिएंट
Next articleचिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ का दूसरे दिन भी 2 घंटे कार्य बहिष्कार जारी, अस्पतालों में मचा हाहाकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here