लखनऊ । प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार सभी एएनएम काम कर रही है ,वेक्सिनेशन में अग्रणी भूमिका निभाकर प्रदेश को नंबर वन बनाया है। पेट परीक्षा मुक्ति, वेतन ₹25000 करने हेतु कार्यवाही ,अन्य राज्यों के आधार पर गृह जनपद ट्रांसफर हेतु वरीयता अनुसार किए जाने हेतु शासन स्तर पर वार्ता की जाएगी ।चाइल्ड केयर लीव का प्रावधान अन्य राज्यों के आधार पर अध्ययन कर किया जाएगा। नियमित एएन एम की भौतिक वित्तीय अधिकार अनटाइटल्ड फंड सहित अन्य मिलेंगे संविदा एएनएम को मोबलाइजेशन राशि प्रदान की जाएगी ,सभी को सुरक्षा हेतु ₹5000000 की बीमा किया जाए इसका प्रस्ताव तैयार होगा गोल्डन कार्ड एवं स्वास्थ्य सुविधा कार्ड तैयार कराए जाएंगे फिर कोई भी बिना किसी गलती के निष्कासित य कार्यवाही हुई हो तो अपनी पुनः सेवा बहाली हेतु आवेदन करें। कोविड-19 प्रोत्साहन राशि 25 प्रतिशत मिले इस पर पुनः प्रयास होंगे ।वेतन विसंगति दूर करने में महिला प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा तथा वेतन वृद्धि भी होगी।
उक्त बातें अपर्णा उपाध्याय मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने अतुल मिश्रा प्रदेश महामंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेतृत्व में 7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल योगेश उपाध्याय प्रदेश महामंत्री संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उ प्र, एएनएम संविदा संघ की प्रदेश संयोजिका प्रेमलता पांडे, सीमा शर्मा प्रदेश महामंत्री ,स्वामी त्रिवेदी जनपद हरदोई, वंदना देवी संत कबीर नगर, सूर्य प्रकाश पांडे संरक्षक एएनएम संघ की उपस्थिति में कहीं।
मीटिंग का नेतृत्व कर रहे अतुल मिश्रा महामंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कहा कि मिशन निदेशक ट्रांसफर हेतु पत्रावली शासन में भेजें जहां जहां मेरी आवश्यकता होगी वहां पर संविदा एएनएम को संरक्षण मिलेगा।
योगेश उपाध्याय प्रदेश महामंत्री संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ द्वारा आवश्यकता अनुसार समस्त कागजात उपलब्ध कराते हुए एनम का पक्ष मजबूती से रखा गया।
प्रेम लता पांडे प्रदेश संयोजिका एएनएम संविदा संघ ने कहा कि उम्मीद अनुसार वार्ता सफल रही लगभग 3 घंटे मैराथन वार्ता मैं समस्त समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक प्रभावी कार्यवाही होगी तथा एक-एक कर कार्यवाही की प्रगति सामने दिखेगी। सीमा शर्मा प्रदेश महामंत्री एवं संविदा संघ वंदना स्वाति जिला संयोजक हरदोई विस्तार से अपनी बात रखी
मीटिंग की कार्यवृति जारी होंगे