दुकानें खुली रखने का समय दस बजे तक बढ़ा

0
731

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

 

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी की कम संक्रमण को देखते हुए सोमवार से दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोलने का समय आैर बढा दिया है। अब यह प्रतिष्ठान सुबह सात बजे से रात नौ बजे के बजाए प्रात: छह बजे से रात्रि 10 बजे तक खुल सकेंगे। हालांकि शनिवार आैर रविवार को कोरोना कफ्र्यू पहले की ही तरह लागू रहेगा।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को राज्य के सभी मंडल आयुक्तों जिलाधिकारियों तथा क्षेत्रीय परिक्षेत्रीय आैर जिला पुलिस प्रमुखों को भेजे गए निर्देश में कहा है कि सोमवार से राज्य में सभी दुकानें आैर व्यावसायिक प्रतिष्ठान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक खुली रखी जा सकेंगी।
इससे पहले, यह अवधि सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ही थी। हालांकि शनिवार आैर रविवार को कोरोना कफ्र्यू पहले की ही तरह लागू रहेगा।

Previous articleबड़े धमाके के साथ मानव बम से दहलाने की रच रहे थे साजिश
Next articleस्थानांतरण पर रोक , इन समस्याओं का भी होगा निराकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here