NHM संविदा कर्मियों ने घेरा NHM निदेशक कार्यालय

0
861

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

लखनऊ । उ0प्र0राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ(रजि0) द्वारा पूर्व घोषित तिथि के अनुसार मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 के कार्यालय का घेराव प्रदेश के समस्त जनपद से आये लगभग 2000 संविदा कर्मचारियों ने किया। यह घेराव संघ के अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह  की अगुवाई में किया गया। संगठन की अपनी 5 सूत्रीय लम्बित मांगों अपर मुख्य सचिव महोदय की में अध्यक्षता में 3 बिंदुओं पर प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई बैठक में सहमति बनी-
1. जिनमे प्रथम ट्रांसफर पॉलिसी की बहाली के संदर्भ पर सिर्फ म्यूच्यूअल ट्रांसफर पर सहमति बनी।
2. आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत एमसीटीएस कम्प्यूटर ऑपरेटर को जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजित किये जाने पर सहमति।
3. पूर्ण हो चुकी वेतन विसंगति का निराकरण शीघ्र निस्तारण करने पर सहमति बनी।
पीईटी के मुद्दे पर अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य द्वारा ये कहा गया कि ये आयोग स्तर का मुद्दा है जो मेरे स्तर से निस्तारित नही हो सकता है, यदि उच्च स्तर पर मेरी कोई वार्ता होती है तो मैं इसके लिए प्रयासरत रहूँगा।
25 प्रतिशत कोविड प्रोत्साहन राशि दिए जाने पर कोई सहमति नही दी।
अपर मुख्य सचिव से उ0प्र0 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश अध्यक्ष  मयंक प्रताप सिंह, महामन्त्री डॉ0 इस्लाम मोहम्मद तव्वाब, प्रदेश प्रवक्ता  भारती, डॉ0 अमित सिंह आरबीएसके, आज़ाद सिंह संघ संस्थापक, गौरव शर्मा, सत्यार्थ प्रकाश शामिल थे। संगठन ने अपर मुख्य सचिव महोदय का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की जिनमें डॉ0 रविन्द्र चौहान, अतुल भदौरिया, विजय बाजपेयी, सुमायला खान, जावेद खान, करुणा शंकर मिश्रा, राम प्रताप सिंह , डॉ0 आनन्द प्रताप सिंह, डॉ0 रोहित, मंडल अध्यक्ष मोहसिन खान, मण्डल उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा, डॉ0 मनीष सिंह, डॉ0 वैशाली, विमलेंद्र गोस्वामी, मनोज कुमार बरेली सहित समस्त संविदा एएनएम व अन्य कर्मचारियों ने भी सचिव को धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रदेश अध्यक्ष

Previous articleयूपी में कोरोना संक्रमण कंट्रोल
Next articleकानपुर : ठेले व गुमटी पर पान, चाट, पूड़ी, समोसे बेचने वाले है 256 करोड़पति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here