लखनऊ। आईआईएम रोड स्थित कैरियर मेडिकल कॉलेज के संचालन को लेकर के महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है । अब कॉलेज का संचालन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तहत होगा। इसके लिए दोनों विभागों के अधिकारी नामित कर दिये गए हैं। इससे मेडिकल कॉलेज के संचालन में कोई दिक्कत नहीं आएगी। अब कॉलेज में प्रवेश ले चुके छात्र-छात्राओं का करियर खराब न हो और पठन-पाठन चलता रहेगा।
राजधानी के कैरियर मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज के मालिकों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्यवाही की है। इसके बाद यहां दाखिला ले चुके छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर लग गया है। इसके मद्देनजर उच्च अधिकारियों ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की देख रेख में कॉलेज के संचालन का फैसला किया है। लिए गए निर्णय के मुताबिक मेडिकल कॉलेज पहले की ही तरह चलता रहेगा। जिला प्रशासन व मुख्य चिकित्सा अधिकारी की निगरानी में काम होगा। इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इसमें दो डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह और डॉ. रवि पांडे को नामित किया गया है। एक वरिष्ठ महिला डॉक्टर को भी शामिल किया गया हैं। वित्त संबंधित सभी काम जिला प्रशासन द्वारा देखा जाएगा। वित्त अधिकारी भी कमेटी में है। पुलिस कमिश्नर ने पूरा संस्थान स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन से संबद्ध कर दिया गया है।