-मलिहाबाद में एक परिवार के चार सदस्य संक्रमित
लखनऊ। केरल से पीजीआई कर्मी व परिवार के तीन सदस्य वापस लौटे है। इनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने इन सभी चारों संक्रमित सदस्यों की जीनोम सिक्वेंसिंग का नमूना लेकर केजीएमयू में जांच के लिए भेजा है। बलरामपुर अस्पताल में आठ मरीज की एंटीजेंन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी आरटी-पीसीआर जांच कराई जा रही है।
बताते चले कि पीजीआई में स्टाफ नर्स 30 जुलाई को केरल से लौटी थी। उनके साथ पति व दो बच्चे भी शामिल हैं। केरल से हवाई जहाज का सफर तय कर लखनऊ लौटे थे। उनके पास तीन दिन के भीतर की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट भी है। स्टाफ नर्स परिवार संग पीजीआई परिसर में रहते हैं। परिवार के सभी सदस्यों को बुखार, सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण महसूस हुए। कोरोना के शक में पीजीआई में चारों ने जांच कराई। आरटी-पीसीआर रिपोर्ट सभी की पॉजिटिव आई।
डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक संक्रमित परिवार के सभी सदस्यों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी। नमूना जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिवार के संपर्क में आए 122 लोगों की जांच कराई गई। सभी की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एहतियात के तौर पर सभी को पांच दिन आईसोलेट रहने की सलाह दी गई है। पांच दिन भी सभी की दोबारा आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी। वहीं एयर पोर्ट के जिम्मेदार अधिकारियों को पूरी जानकारी दे दी गई है।