लखनऊ। हार्ट अटैक के बाद मरीज के लिए पहले तीन मिनट महत्वपूर्ण होते है, यह जिंदगी बचा सकते है। अगर मरीज को तत्काल कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) सही तकनीक से दे दिया जाए, तो मरीज की जान बच सकती है। यह बात किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की एनस्थीसिया विभाग की डॉ. रजनी गुप्ता ने शनिवार को अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के सहयोग से डॉक्टर, नर्सों और टेक्नीशियन के लिए चल रहे सीपीआर का प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही।
डॉक्टर गुप्त प्रकार के मामले में, भिन्न भिन्न प्रकार के होते हैं। ుుు अटैकు तत्कालు ుు तत्कालు तत्कालు तत्कालు तत्कालు तत्कालుుుుుుుుుుుుుుుుుుుుుుుుుుుుॉय. इस दौरान महत्वपूर्ण यह है कि कंधे के नीचे तकिया अवश्यक लगाना चाहिए। खराब होने की वजह से खराब होने की दर में यह बहुत ही खराब होता है। ब्लड प्रेग्नेंसी के बाद गर्भ में पल रहे शिशु की स्थिति