लोहिया संस्थान : Mbbs मेडिकोज ने की आत्महत्या की कोशिश

0
1188

 

Advertisement

 

 

 

 

 

लखनऊ। गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के एमबीबीएस वर्ष 2019 बैच के मेडिकोज ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। संस्थान के नए छात्रावास सरयू एनक्लेव में मेडिकोज ने फांसी लगाने का प्रयास किया, जहां से गंभीर अवस्था में मेडिकोज को लाकर इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। चर्चा है कि मेडिकोज रैगिंग प्रकरण में आरोपी है और उसके खिलाफ जांच चल रही है। डॉक्टरों का कहना है कि मेडिकोज की तबीयत खतरे से बाहर है। मौके पर पुलिस पहुंच गई।

लोहिया संस्थान में 2019 बैच के 22 वर्षीय मेडिकोज ने आत्महत्या की कोशिश रात करीब 9:00 बजे अपने कमरे में की। उसने फांसी लगा ली, इस बीच उसके साथी जब कमरे में पहुंचे तो उसको तड़पता देखा आनन फानन छात्रों ने उसे संस्थान की इमरजेंसी में भर्ती कराया। संस्थान प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। चर्चा है कि मेडिकोज रैगिंग का आरोपी है। कार्रवाई के डर से उसने आप हत्या का प्रयास किया है। संस्थान के प्रवक्ता डॉ श्रीकेश सिंह के मुताबिक अभी छात्र ने फांसी क्यों लगाई इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है जांच कमेटी गठित कर दी गई है तबीयत पूरी तरह से स्थिर होने पर से बात की जाएगी।

Previous articleऐसे होता है कोविड एंटीबॉडी टेस्ट
Next articleकेजीएमयू कर्मी पेट के बल लेट कर सीएम आवास निकले, गेट पर रोके गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here