लखनऊ। पीजीआई का 26 वां दीक्षांत समारोह 27 अगस्त को आयोजित होगा। संस्थान परिसर में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के शामिल होने की सहमति राष्ट्रपति भवन से मिल गई है।
समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
संस्थान प्रशासन ने समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द रिहर्सल होगा। डॉ. धीमन बताते हैं कि राष्ट्रपति पीजीआई से एमसीएच और डीएम समेत अन्य पाठ्यक्रम के करीब 150 छात्र और छात्राओं को डिग्री देंगे। इसके अलावा तीन मेडल दिये जायेंगे। जिसमें एक संकाय सदस्य को प्रो.एसआर नायक एवार्ड फार आउट स्टैडिंग इनवेस्टीगेटर और दो अन्य मेधावी छात्रों को प्रो.एसएस अग्रवाल फार एक्सीलेंस रिसर्च एवार्ड व प्रो. आरके शर्मा बेस्ट डीएम स्टुडेंट एवार्ड दिया जाएगा।