फिरोजाबाद में degu& fever से 41 लोगों की मौत

0
792

 

Advertisement

 

 

 

 

 

लखनऊ। प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में डेंगू और वायरल फीवर से अब तक 41 मौतें हो चुकी हैं। यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन में अधिकृत रूप से दी गई। विशेषज्ञों की टीम अब यह जानकारी जानने में जुटी है कि अचानक इतनी तेजी से मौत होने का क्या कारण है और कहां पर लापरवाही बरती गई है।
फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ विभाग के आगरा मंडल के उपनिदेशक डॉक्टर ए के सिंह ने भी निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डा़ सिंह ने निरीक्षण के बाद संवाददाताओं जानकारी देते हुए अभी तक जिले में डेंगू व वायरल बुखार से आधिकारिक तौर 41 रोगियों की मृत्यु की पुष्टि की है । गैर सरकारी सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या 50 से अधिक बताई जा रही है।

उन्होंने स्पष्ट किया की अभी तक की जांच रिपोर्ट में अधिकांश मरीजों को डेंगू बुखार के ही लक्षण पाए गए हैं । नमूनों की जांच में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं मिला हैं । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की विशेषज्ञ टीमें जांच में लगी हुई है कि आखिर इतनी तेजी से बुखार का प्रकोप और मौतों क्या कारण है।

Previous articleप्रदेश का पहला टू-वे स्वॉप यानि पेयर्ड किडनी प्रत्यारोपण सफल
Next articleगाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर दें…!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here