फिरोजाबाद जान बचाने पहुंच रही है केजीएमयू से प्लेटलेट्स

0
824

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। फिरोजाबाद में वायरल बुखार व डेंगू की चपेट में आने वाले मरीजों इलाज में बढ़ती प्लेटलेट्स की मांग को पूरा करने के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक आगे आया है। यहां से अब तक अस्सी यूनिट प्लेटलेट्स फिरोजाबाद भेजी गयी है। अगर प्लेटलेट्स यूनिट की मांग आैर आती है, तो केजीएमयू प्लेटलेट्स भेजगा।

 

केजीएमयू ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग व ब्लड बैंक प्रभारी डा. तूलिका चंद्रा का कहना है कि फिरोजाबाद में बुखार व डेंगू के केस ज्यादा होने के कारण प्लेटलेट्स की मांग ज्यादा हो रही है।

वहां पर प्लेटलेट्स यूनिट की कमी हो रही है। फिरोजाबाद से मांग आने के बाद शनिवार को अस्सी यूनिट प्लेटलेट्स भेजी गयी है। सोमवार या मंगलवार को भी प्लेटलेट्स की उपलब्धता को देखते हुए प्लेटलेट्स फिरोजाबाद भेजी जा सकती है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में विभिन्न जनपदों के अलावा राज्यों से भी प्लाज्मा की मांग आयी थी, जिसकी आपूर्ति ब्लड बैंक से सफलता पूर्वक की गयी थी।

Previous articleडेंगू के अलावा इन दो खतरनाक बीमारियों के बढ़ रहे मरीज
Next articleफिरोजाबाद, मथुरा, आगरा जाएंगी kgmu, PGI, lohiya से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here