फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा जाएंगी kgmu, PGI, lohiya से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें

0
1105

 

Advertisement

 

लखनऊ। राजधानी स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई), राममनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) आैर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय(केजीएमयू)के विशेषज्ञ डाक्टरों की तीन टीमें डेंगू आैर वायरल बुखार से प्रभावित आगरा, फिरोजाबाद आैर मथुरा जाएंगी।
विशेषज्ञों की टीम तीनों जिलों के अस्पतालों में इलाज की प्रक्रिया देखेंगी आैर स्थानीय चिकित्सकों का मार्गदर्शन करेगी।
सोमवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसजीपीजीआई, केजीएमयू आैर आरएमएल के तीन-तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तीन टीम गठित कर फिरोजाबाद, मथुरा आैर आगरा भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि एक-एक मरीज की सेहत पर बारीकी से ध्यान दिया जाए। विशेषज्ञ चिकित्सकों की यह टीम स्थानीय डॉक्टरों का मार्गदर्शन कर मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध करायेगी।
बैठक के बाद सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि तीनों जिलों में इलाज के लिए स्थानीय स्तर पर चिकित्?सकों को युद्ध स्?तर पर तैनात किया गया है। फिरोजाबाद में डेंगू व अन्य वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त बिस्तर, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयां, जांच उपकरण आदि की व्यवस्था की गई है। राज्?य सरकार ने मरीजों के इलाज आैर बीमारी से निपटने के लिए आवश्यकतानुसार सुविधाएं, दवाइयां आैर तकनीक का इस्?तेमाल बढाने की निर्देश भी दिए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रभावित जिले में मरीजों की स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन द्वारा भी मरीजों आैर उनके परिजनों से संपर्क कर उनको मिल रहे इलाज आैर सुविधाओं की जानकारी लेने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रवक्ता के मुताबिक सरकार ने स्?वास्?थ्?य विभाग आैर प्रशासन को लोगों को इस बात के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए हैं कि बीमारी के हल्के लक्षण होने पर भी तत्काल निकटतम अस्पताल से संपर्क करें। पूरे अभियान पर खुद मुख्यमंत्री योगी नजर रख रहे हैं।
इस बीच, फिरोजबाद में पिछले दिनों के मुकाबले रविवार को वायरल व डेंगू बुखार के प्रकोप में रविवार को कुछ कमी देखी गई। रविवार को डेंगू आैर वायरल बुखार से किसी की मौत नहीं हुई आैर मृतकों की संख्या 51 पर स्थिर थी। शनिवार तक इस बीमारी से जिले में 51 लोगों की मौत हुई थी।
फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर संगीता अनेजा ने रविवार देर शाम बातचीत में बताया था कि आज मेडिकल कॉलेज में वायरल व डेंगू बुखार के 105 नए मरीज भर्ती किए गए जबकि 60 मरीजों को ठीक होने के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्ड में 447 मरीज भर्ती हैं। डेंगू के 67 नमूनों की रैपिड किट से जांच की गई जिनमें से 50 संक्रमित पाए गए।
उन्होंने बताया था कि 51 नमूनों की जांच एलिजा पद्धति से की गई जिनमें से 35 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में मेडिकल कॉलेज में एक भी बच्चे की मौत नहीं हुई है आैर प्लेटलेट बढने से भर्ती मरीजों की सेहत में सुधार हो रहा है।
फिरोजाबाद में वायरल व डेंगू के प्रकोप से हुई मौतों को गंभीरता से लेते हुए जिले के मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने प्रशासन के अभियान में लापरवाही बरतने के कारण जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) नीरज कुमार को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया था।
गौरतलब हैं कि पिछले लगभग दो सप्ताह से वायरल बुखार आैर डेंगू का प्रकोप फिरोजाबाद जिले के शहरी आैर ग्रामीण इलाकों में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अगस्त को फिरोजाबाद पहुंचे थे आैर बीमारी से पीड़ित लोगों का हाल जानने के साथ-साथ इसे नियंत्रित करने के निर्देश दिए थे।

 

Previous articleफिरोजाबाद जान बचाने पहुंच रही है केजीएमयू से प्लेटलेट्स
Next article140 दिन संघर्ष कर जिंदगी की जंग हार गई डॉ. शारदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here