लखनऊ। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी हैं। शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में हैं। वे अपनी फिल्म तेजस की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ आयी है। इस दौरान उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे अयोध्या का भ्रमण करने का न्योता दिया। इस दौरान सीएम योगी ने कंगना रनौत को ODOP का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है।
बताते चले कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। लखनऊ दौरे पर आई कंगना ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर करीब आधा घंटा की मुलाकात के दौरान उनके कार्यकाल को काफी प्रशंसा की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको अयोध्या भ्रमण का न्यौता भी दिया। देश की प्रख्यात अभिनेत्री कंगना रनोट ने शुक्रवार को लखनऊ आगमन के बाद देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। करीब आधा घंटा की इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सभी कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने नोएडा में बन रही यूपी फिल्म सिटी को लेकर भी मुख्यमंत्री को अपना साधुवाद ज्ञापित किया।