मेहंदी लगे हाथों से लिया स्वस्थ रहने का संकल्प

0
1234

करवा चौथ की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम

Advertisement

लखनऊ । अरुण पाठशाला महिला विंग की तरफ से करवा चौथ के पूर्व आज सुबह लगभग 5 किलोमीटर 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर रन का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रन प्रतियोगिता करने के बाद शाम को होटल बिग ग्रिल पलासियो में एक कार्यक्रम रखा गया।

इसमें पूरे लखनऊ एवं प्रदेश की महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में नम्रता पांडे और पूजा मिश्रा ने उपस्थित सभी महिलाओं को करवा चौथ की शुभकामनाएं दी।

 

नम्रता पांडे ने कहा कि सभी को स्वस्थ रहने के लिए रन करना या तेज तेज कम से कम 30 मिनट चलना चाहिए। इससे आप काफी बिमारियों से बच सकते हैं, जैसे मोटापा, डायबिटीज, हाईपरटेंशन, जोड़ों के दर्द इत्यादि बीमारियों से बचा जा सकता हैं । कार्यक्रम में , कुसुम कुमार, स्वाति प्रिया दुबे, मनिका ,रजनी, सुजाता, नीतू, शिवानी, दीपाली, शामली ,सुनीता वर्मा मीना केसरवानी, गरिमा पान्डये,पूजा इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

Previous articleKgmu : वादें नहीं निभाये,16 से हड़ताल तय
Next articleवेतन वृद्धि नहीं, तो नवंबर से होगा उग्र आंदोलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here