कानपुर में इस खतरनाक वायरस की पुष्टि, जांच करने स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम भी पहुंची

0
1632

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ । केरल के बाद कानपुर में जीका वायरस का पहला मरीज मिला है। यह 57 वर्षीय एयरफोर्स कर्मचारी है, जिसे डेंगू बुखार के लक्षण पर सेवेन एयरफोर्स अस्पताल में 19 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था। इलाज से लाभ न मिलने पर दो दिन पूर्व सैंपल नेशनल इंस्टरट्यूट आफ वायरोलाजी, पुणे को सैंपल भेजा गया। जहां से जीका पॉजिटिव रिपोर्ट शनिवार को मिली है। जीका वायरस के पहले मरीज की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प है।

 

मरीज, उसके करीब रहे 22 लोगों व इलाज कर रहे स्टाफ को आइसोलेट कर दिया गया है। इन सभी का सैंपल भी जांच को केजीएमयू भेजा गया है।

 

वही पाजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने स्थानीय टीम के साथ मरीज के घर पर का साथ दौरा किया है। मरीज पोखरपुर (चकेरी) का रहने वाला है। सीएमओ डा. नैपाल सिंह ने दो टीमें बनाई हैं। एक टीम एसीएमओ डा. सुबोध प्रकाश की अगुवाई में परदेवनपुर पोखरपुर गई, जहां परिवार में पत्नी और बेटे-बेटी के साथ ही सम्पर्क में आए 22 लोगों के सैम्पल लिए गए। एयरफोर्स कर्मचारी का एक बेटा पुणे तो बेटी बंगलुरू में रहती है। दूसरी टीम ने सेवेन एयरफोर्स हास्पिटल में निरीक्षण किया।

Previous articleइन एम्बुलेंसों में गंभीर मरीज बचे, ठीक नही तो….
Next articleCM ने दिये निर्देश, होगी ALS एम्बुलेंस के शुल्क की जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here