कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक के सामने भाजपा में शामिल हुए दर्जनों स्थानीय लोग

0
940

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ । ऑस्कर योग केंद्र द्वारा लखनऊ मध्य विधानसभा के मध्य मंडल -2 यदुनाथ सान्याल वार्ड में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री Brajesh Pathak उपस्थिति रहे एवं भाजपा की विचारधारा व पार्टी द्वारा किये गए विकास कार्यों एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से प्रभावित लोगों को व्यापक रूप से भाजपा की सदयस्यता ग्रहण कराई।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष हिमांशु राज सोनकर , सेक्टर संयोजक गणेश शंकर पवार धर्मेंद्र मिश्रा रिंकू, अंकित गुप्ता जी , विशाल मिश्रा, सुभाष मिश्रा , ऋषभ सोनकर, कुमुदनी तिवारी, विशाल सिंह, पुष्पा सिंह , सुमन आदि उपस्थित रहे।

Previous articleबढ़ता zika virus, लखनऊ अलर्ट, निर्देश जारी
Next articleस्वदेशी पर फोकस,बांटे मिट्टी के दिये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here