601 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सा सेवाओं को विस्तार देते हुए शनिवार को 601 करोड़ रुपए की लागत से बनी कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें संजय गांधी पीजीआई में इमरजेंसी मेडिसिन व किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर का लोकार्पण करने के साथ ही पीजीआई में बनने वाला एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर काफी महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री योगी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम युद्ध स्तर पर काम करते हुए सभी को उच्चस्तरीय इलाज देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 59 मेडिकल कॉलेज बनाये जा चुके हैं। यह बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी यूपी में हजारों बच्चों, जो इंसेफेलाइटिस से पहले मरते थे, उनके जीवन को बचाने का काम किया है। वहां पर अब चिकित्सा संसाधन लगातार उच्चस्तरीय कर दिये गये है, ताकि किसी को इलाज के लिए नही भटकता पड़े।
उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं पर पिछली सरकारों ने 40 साल से ज्यादा का वक्त लगा दिया, हमने उसे रिकॉर्ड समय में पूरा करके दिखाया है। कोरोना काल में लगातार मरीजों को चिकित्सा सुविधा देने के लिए आक्सीजन प्लांट से लेकर सरकारी से लेकर निजी अस्पताल तक बिस्तरों की संख्या को बढ़ाने के साथ ही जीवन रक्षक दवाएं भी मुहैया करायी गयी। अतिरिक्त वेंटिलेटर लगाये गये, ताकि गंभीर मरीजों को समय से इलाज दिया जा सके।
उन्होंने कहा कि संजय गांधी पीजीआई में 500 करोड़ की लागत से एक एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर भी उपलब्ध कराएगी। ताकि बच्चों को एक छत के नीचे सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज मुहैया कराया जा सके। सरकार इस कार्यक्रम को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक चिकित्सा सुविधा को उच्चस्तरीय किया गया। प्रदेश में एम्स जैसे दो संस्थान क्रियाशील हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संजय गांधी पीजीआई एक ऐसा संस्थान है जिसने कोरोना प्रबंधन में बेहतरीन व उच्च कार्य किया है। यहां पर आम नागरिक से लेकर वीआईपी तक का इलाज किया जा रहा है। सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना संक्रमण काल में भी यहां की टीम के बेहतर कार्य करने बधाई की पात्र है।
उन्होंने कहा कि पीजीआई में इमरजेंसी मेडिसिन व किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर का लोकार्पण हो रहा है। इसके साथ साथ ही एक नर्सेज हॉस्टल, एक रेजिडेंट हॉस्टल सहित अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है। यहां पर 601 करोड़ की लागत वाली योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास हुआ है। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राज्य मंत्री संदीप सिंह, भारत सरकार के आवास व शहरी मामलों के राज्यमंत्री कौशल किशोर के अलावा मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और संजय गांधी पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन भी मौजूद थे।