लखनऊ में कोरोना संक्रमण 1103 पार, अलीगंज सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्र

0
742

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण 1000 के ऊपर पहुंच गया है। रविवार को 1103 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। संक्रमित मरीज सबसे ज्यादा अलीगंज के विभिन्न क्षेत्रों में मिले है। क्षेत्र में 224 मरीज संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।

 

 

जबकि आज सबसे ज्यादा संक्रमित रहने वाला चिनहट क्षेत्र पिछड़ गया है वहां पर 183 मरीज मिले हैं। स्वास्थ विभाग अधिकारियों के अनुसार इंदिरा नगर क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र में 122 मरीज संक्रमित पर मिले हैं। राजधानी के सिल्वर जुबली, ऐशबाग , पुराने लखनऊ आलमबाग सहित ग्रामीण क्षेत्र के गुडंबा, मलिहाबाद ,माल, गोसाईगंज आदि क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण मिल रहा है। स्वास्थ विभाग अधिकारियों के अनुसार सबसे ज्यादा कोरो ना संक्रमित मरीज संपर्क में आने वाले हो रहे हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र दिल्ली आदि राज्यों से आने वाले भी यात्री भी संक्रमित मिले है।

 

 

 

 

स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि संक्रमण मिलने के बाद यात्रियों के जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाती है और उनके संपर्क में आने वालों का rt-pcr जांच कराई जाती है। अधिकारियों का कहना है कि लगातार संक्रमण बढ़ने के बाद भी लोगों का सार्वजनिक स्थल पर मास्क न लगाना देखा जा रहा है। बताते चलें राजधानी में ओमीक्रान के सात मरीज है।

Previous articlePgi: अब इमरजेंसी भर्ती में होगी आसानी
Next articleKgmu का 117 वां स्थापना दिवस सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here