Corna : पीजीआई ने मरीजों के लिए बदले नियम

0
785

 

Advertisement

 

 

 

 

 

लखनऊ । संजय गांधी पी जी आई में कोरोना के संक्रमण के मरीजों में बढ़ोत्तरी होने पर संस्थान की ओपीडी एवं आईपीडी में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए आनेवाले लोगों को 13 जनवरी से आर टी पी सी आर की जांच रिपोर्ट साथ लाने पर ही अंदर प्रवेश दिया जायेगा। इमर्जेंसी तथा अन्य जांचों के लिए भी आर टी पी सी आर एवं टू नेट की जांच की रिपोर्ट पाजाटिव आने पर ही भर्ती और जांच हो पाएगी।

 

 

 

निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन ने आदेश पारित किया है कि कोविड मरीजों के लिए आर सी एच 2 में भर्ती किए जायेगें। वहां पर हेल्थ वर्करों की ड्यूटी को मुस्तैद होने का आदेश जारी कर दिया है। आन लाइन मरीजों को फोन के द्वारा चिकित्सकों से सलाह ले सकते हैं।

 

 

ओपीडी में 20 नये पंजीकरण एक प्रोफेसर देखेंगे। इसके अलावा 40 पुराने मरीजों को एपवाइटमेंट मरीजों को चिकित्सक प्रतिदिन उपचार करेंगे। इसके अलावा ओ पी डी में मरीज के साथ एक अटेंड की भी आर टी पी सी आर की रिपोर्ट साथ लेकर ही अंदर प्रवेश देगें।

 

Previous articleइन राज्यों में कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र पर PM फ़ोटो नहीं
Next articleइनको लगना शुरू कोरोना वैक्सीनेशन का बूस्टर डोज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here