Pgi: मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

0
598

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इन्स्टीट्यूट आफ मेडिकल साइन्सेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि मैंने एसजीपीजीआई को अपने सामने बनते हुए देखा है और मुझे बहुत गर्व है कि ऐसे संस्थान के अध्यक्ष के रूप में मुझे कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

 

उन्होंने संस्थान के चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में एसजीपीजीआई के चिकित्सकों का कोई सानी नहीं है। उन्होंने कहा कि एसजीपीजीआई के चिकित्सकों को अन्य जगहों से भी अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं, लेकिन उनके द्वारा प्रदेशवासियों के प्रति सेवाभाव के कारण वह प्रदेश से बाहर नहीं जाते हैं इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने डॉ. शेट्टी को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान को बढ़ाने में उनका बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिससे प्रदेश को एक उत्तम संस्थान चिकित्सा के क्षेत्र में प्राप्त हो सका है। उन्होंने कहा कि रिसर्च के क्षेत्र में संस्थान अनेक ऊचाईयों को प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि उच्चस्तरीय उपकरण है, लेकिन संचालित करने हेतु एक अच्छा प्रशिक्षित व्यक्ति नहीं है तो वह उपकरण बेकार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार संस्थान को उच्चीकृत करने हेतु प्रयासरत है और आगे भी आवश्यकतानुसार अपना सहयोग प्रदान करती रहेगी।
उन्होंने संस्थान के सभी विभागाध्यक्षों से उनका परिचय प्राप्त कर उनके द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किये गये कार्यों को सराहा। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा श्रीमती शुभ्रा सक्सेना, निदेशक एसजीपीजीआई प्रो. आर के धीमन, संस्थान के डीन प्रो. अनीश श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सक आदि उपस्थित थे।

Previous articleशहर में Corna ने पकड़ी रफ्तार, संक्रमण दो हजार के करीब पहुंचा
Next articleशहर में संक्रमण लगभग 2 हजार पार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here