एक खुराक के स्पूतनिक कोविड वैक्सीन को हरी झंडी

0
564

एकल खुराक के स्पूतनिक कोविड टीके को मंजूरी

Advertisement

 

न्यूज। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंाी मनसुख मांडविया ने कहा है कि देश में कोरोना महामारी से निपटने के एकल खुराक वाले स्पूतनिक कोविड टीके को आपात इस्तेमाल की अनुमति दे दी गयी है।

 

 

श्री मांडविया ने रविवार को यहां एक ट््वीट में कहा कि डीसीजीआई ने देश में एकल खुराक के स्पूतनिक लाइट कोविड टीके को आपात स्थिति में प्रयोग करने का अनुमोदन कर दिया है।

उन्होंने कहा कि देश में यह नौवां कोविड टीका है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे कोरोना महामारी के विरूद्ध देश के सामूहिक संघर्ष को मजबूती मिलेगी।

Previous articleआज आप सुन रहे है… 89.6Mhz केजीएमयू कम्युनिटी रेडियो स्टेशन…
Next articleकम हुआ कोरोना संक्रमण,पर मौत नहीं, दो मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here