लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डाक्टर तीन दिन से ज्यादा चिकित्सा अवकाश को लेने पर विभाग प्रमुख से संस्तुति करानी होगी। कुलपति ने चिकित्सा अवकाश को लेकर नया आदेश जारी किया है।
केजीएमयू में वर्तमान में 450 से अधिक डॉक्टर तैनात हैं। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद लगातार ओपीडी के साथ भर्ती मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बढ़ते दबाव के कारण बताया जाता है कि काफी डॉक्टर संख्या में बीमार होने का दावा करते हुए चिकित्सा अवकाश जल्दी – जल्दी ले रहे हैं।
लगातार अवकाश पर जा रहे डाक्टरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने इसको गंभीरता से लिया है। इसके बाद कुलपति डा. विपिन पुरी ने सभी डीन, विभाग प्रमुख और डॉक्टरों को निर्देश भेजा है। निर्देश में कहा गया है कि 72 घंटे यानी तीन दिन से ज्यादा चिकित्सा अवकाश नहीं मिल सकता है। इससे ज्यादा अवकाश लेने के लिए विभाग प्रमुख की अनुमति लेनी होगी। यही नहीं डॉक्टर खुद के विभाग से बने चिकित्सा प्रमाणपत्र को उस वक्त तक मान्य नहीं किया जाएगा। जब तक कि उसे खुद विभाग प्रमुख व सीएमएस से प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर न करें। इसके अलावा प्रत्येक सोमवार को बीमारी की अवकाश लेने वाले डॉक्टरों के प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की जाएगी। कुलपति इस आदेश से चिकित्सक शिक्षक संघ में आक्रोश व्याप्त किया है। इस नये आदेश को लेकर जल्द ही संघ बैठक करके निर्णय लेगा।