लखनऊ। यूपी लैब टेक्नीशियन जिला शाखा लखनऊ में द्विवार्षिक अधिवेशन आज संपन्न हुई। इस में हुए चुनाव के तहत लगातार पांचवी बार महेश प्रसाद अध्यक्ष एवं संतोष जोहरी मंत्री पद पर चुने गए । शनिवार को यूपी लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन जनपद शाखा लखनऊ का चुनाव हुआ। जिसमें महेश प्रसाद ने अपने प्रतिद्वंदी अशोक शुक्ला को एवं मंत्री पद हेतु संतोष जौहरी ने अपने प्रतिद्वंदी डी सी राव को हराकर पांचवी बार विजयी हुए।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आशुतोष अवस्थी कोषाध्यक्ष पद पर अनीता सिंह संयुक्त मंत्री पद पर विजय गुप्ता एवं संप्रेक्षक पद पर कमलेश गौतम निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इस बात की जानकारी चुनाव अधिकारी कपिल वर्मा ने दी।
अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि संघ के फाउंडर नरेश सक्सेना राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रावत कमल श्रीवास्तव सुनील कुमार अमित शुक्ला लखनऊ मंडल के पर्यवेक्षक मनोज कुमार एवं राम नरेश पटेल तथा राजेश चौधरी रमेश यादव शिवशरण प्रदीप कुमार वंशराज सैयद अख्तर मुगनी अनिल सिंह राजेश पांडे दो सुनीता यादव शैल पांडे नीरू सिंह घनश्याम जायसवाल सुजीत कुमार आदि रहे शामिल।