यह लोग सेक्स वर्कर के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें, उनसे दुव्र्यवहार नहीं

0
827

न्यूज। न्यायालय ने सभी राज्यों आैर केंद्र शासित प्रदेशों में पुलिस बलों को सेक्स वर्कर और उनके बच्चों के साथ सम्मान के साथ व्यवहार करने आैर मौखिक या शारीरिक रूप से दुव्र्यवहार नहीं करने का निर्देश दिया है।
न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव, न्यायमूर्ति बी आर गवई आैर न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने कई निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस देश में सभी व्यक्तियों को जो संवैधानिक संरक्षण प्राप्त हैं, उसे उन अधिकारियों द्वारा ध्यान में रखा जाए जो अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत कर्तव्य निभाते हैं।

Advertisement

पीठ ने कहा कि यौन उत्पीड़न की पीड़ित किसी भी सेक्स वर्कर यानी यौनकर्मी को कानून के अनुसार तत्काल चिकित्सा सहायता सहित यौन उत्पीड़न की पीड़िता को उपलब्ध सभी सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए।
पीठ ने कहा, ”यह देखा गया है कि यौनकर्मियों के प्रति पुलिस का रवैया अक्सर क्रूर आैर हिंसक होता है। ऐसा लगता है कि वे एक वर्ग हैं जिनके अधिकारों को मान्यता नहीं है। पुलिस आैर अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को यौनकर्मियों के अधिकारों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए जिन्हें सभी नागरिकों को संविधान में प्रदत्त सभी बुनियादी मानवाधिकार आैर अन्य अधिकार प्राप्त हैं। पुलिस को सभी यौनकर्मियों के साथ सम्मान के साथ व्यवहार करना चाहिए आैर उनके साथ मौखिक आैर शारीरिक दुव्र्यवहार नहीं करना चाहिए, उनके साथ हिंसा नहीं करनी चाहिए या उन्हें किसी भी यौन गतिविधि के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए।””
अदालत ने यह भी कहा कि भारतीय प्रेस परिषद से मीडिया के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया जाना चाहिए ताकि गिरफ्तारी, छापेमारी आैर बचाव अभियान के दौरान यौनकर्मियों की पहचान उजागर न हो, चाहे वे पीड़ित हों या आरोपी हों आैर ऐसी किसी भी तस्वीर का प्रसारण या प्रकाशन नहीं हो जिसके परिणामस्वरूप उनकी पहचान का खुलासा हो।

इसने राज्य सरकारों को आश्रय गृहों का सर्वेक्षण करने का भी निर्देश दिया ताकि वयस्क महिलाओं को उनकी इच्छा के विरुद्ध हिरासत में लेने के मामलों की समीक्षा की जा सके आैर समयबद्ध तरीके से रिहाई के लिए कार्रवाई की जा सके।
शीर्ष अदालत ने यौनकर्मियों के पुनर्वास के लिए गठित एक समिति की सिफारिशों पर यह निर्देश दिया।
शीर्ष अदालत उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें कोविड-19 महामारी के कारण यौनकर्मियों द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं को उठाया गया था।

Previous articleबजट में कर्मचारियो को कुछ नहीं – परिषद
Next articleएक जून से ‘थर्ड पार्टी” मोटर बीमा के प्रीमियम में होगा यह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here