पीएम नरेन्‍द्र मोदी को दिखाए जाएंगे ओडीओपी के उत्पाद

0
658

 

Advertisement

यूपी के हुनर से रूबरू होंगे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी थ्री के विशिष्टि अतिथि

प्रदेश के अलग-अलग जिलों के तकरीबन 4500 उत्‍पादों को किया जाएगा भेंट

 

 

 

 

लखनऊ।यूपी की भव्‍यता-दिव्‍यता हो या यहां की विशिष्टताएं, यहां के शिल्‍पकारों कामगारों के हुनर हो या फिर यहां के ग्रामीण क्षेत्रों की शिल्‍पकारी… इन सभी को समेटेते दिखेगी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी थ्री। यूपी की अलौकिक छटा, कला, शिल्‍पकारी से ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आने वाले विशिष्टि अतिथि उस वक्‍त रूबरू होंगे जब उनको यूपी के विशेष ओडीओपी के उत्‍पादों को तोहफे में दिया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की महत्‍वाकांक्षी कार्यक्रम एक जनपद एक उत्‍पाद (ओडीओपी) के उत्‍पाद इस सेरेमनी का हिस्‍सा बनने वाले वीवीआईपी अतिथियों को दिए जाएंगे। प्रदेश के अलग-अलग जिलों के तकरीबन 4500 उत्‍पादों को भेंट किया जाएगा। जिसमें अलीगढ़, सीतापुर की दरी, आजमगढ़ की ब्‍लैक पॉटरी, कन्‍नौज का इत्र, बुलंदशहर का सिरेमिक , फिरोजाबाद का ग्लास वर्क, बरेली का बीड वर्क समेत अन्‍य चुनिंदा उत्‍पादों को भेंट किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

*थीम के तहत बेहद खास पैकिंग में दिए जाएंगे उपहार*
विभाग की ओर से प्रधानमंत्री और वीवीआईपी को उपहार के रूप में दिए जाने वाले उत्‍पादों को बेहद ही खास तरीके से पैक किया जा रहा है। विशेष थीम के अनुसार इन सभी उपहारों की पैकिंग हो रही है। जिसमें वार्ता, लौ, पलाश के फूलों से पैकिंग की जा रही है। विभाग की ओर से वाराणसी की गुलाबी मीनाकरी और बांदा के शज़र से बनी कफ्लिंग भी उपहार में दी जाएगी। जिसमें हाथ से चांदी पर बने विशेष डिजाइन के कफलिंग भी कुछ विशिष्‍ट अतिथियों को दिए जाएंगे। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को निवेश का हब बनाने के लिए चार साल पहले इंवेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रयास शुरू किए थे। उसी का परिणाम है कि प्रदेश उपभोक्ता राज्य से निर्यातक राज्य के रूप में उभर रहा है। प्रदेश सुरक्षा और सुशासन के कारण देश दुनिया में निवेश का हब बन कर तेजी से उभर रहा है। ओडीओपी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की महत्‍वाकांक्षी कार्यक्रम है। ऐसे में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी थ्री में ओडीओपी उत्‍पादों को विशेष अतिथियों को उपहार स्‍वरूप देने से यूपी के हुनर को ख्‍याति मिलेगी।

Previous articleरिलीज से पहले यूपी में टैक्स फ्री हुई सम्राट पृथ्वीराज
Next article46 कोरोना संक्रमित, Lucknow अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here