राखी बांधकर लिया पेड़ पौधों की रक्षा का संकल्प

0
539

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रकृति भारती चिकित्सा प्रकोष्ठ के सौजन्य से प्रकृति भारती बिंदोवा, मोहनलाल गंज लखनऊ के परिसर में वृहद वृक्षारोपण किया गया । चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक आदरणीय डा. पी के गुप्ता जी और प्रकृति भारती के संयोजन में प्रातः ही वृक्षारोपण किया गया और रोपित पौधो के संरक्षण और रखरखाव के लिए हर पौधे को राखी भी बाँधी गयी ।

 

 

 

 

 

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज सह प्रान्त प्रचारक अवध क्षेत्र,विशिष्ट अतिथि डा.अजय शंकर त्रिपाठी चिकित्सा अधीक्षक लोकबंधु अस्पताल रहे। प्रकृति भारती चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता डा.बी.एस नेगी ने कहा कि आरोग्य क्लीनिक के माध्यम से लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सक गरीब और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहें है। साथ ही सामाजिक दायित्व भी बखूबी निभा रहें है । इसी कड़ी में पर्यावरण संरक्षण हेतू वृक्षारोपण कर सकारात्मक संदेश दे रहे है। वृक्षारोपण अभियान में चिकित्सा प्रकोष्ठ के संचालन सीमिति के डा पी के गुप्ता ,डा एस सागर डा. देवेश मौर्या , डा आँचल केसरी , के अलावा वरिष्ठ चिकित्सक कर्नल सबलोक प्रिया केसरी , भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ महानगर लखनऊ के संयोजक और सह संयोजक डॉ.विद्याधर शास्वत जी डा एस के सिंह , प्रोफेसर संजीव कुमार एस जी
पीआई,डा मनोज श्रीवास्तव श्रीमान धीरेन्द्र ,डा विजय कुमार दुबे ,डा के गुप्ता जी , श्रीमान रज्जन श्रीमान वरूण वाजपेई रजिस्ट्रार एसजीपीजीआइ,एडवोकेट श्रीमान सुशील रावत की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।

 

 

 

 

सतत ओपीडी संचालन हेतू डा सुधा सिंह और डा.बी.एस नेगी ने बड़ी संख्या में ब लोगों को निशुल्क परामर्श प्रदान किया और औषधि वितरण भी किया।

Previous articleयहां प्रत्येक 36 में से एक शिशु की अपने first birthday से पहले होती है मौत :आंकड़े
Next articleलोहिया संस्थान: Trama सेंटर में शार्ट सर्किट से आग, कोई हताहत नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here