लखनऊ। गोमती नगर के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान योग शिविर शुरू किया गया। यह योग शिविर एकेडमिक ब्लॉक भवन के दसवें तल के हॉल में रविवार को दस दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है। का अत्यंत धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ हुआ। यह योग शिविर आगामी नौ दिनों तक प्रतिदिन सुबह 6:30 से 7:30 बजे के बीच चलेगा। इस योग शिविर का समापन 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होगा। योग शिविर में प्रदेश के कई स्थानों से आये कई योग विशेषज्ञ नित्य प्रतिदिन कार्यक्रम में योग विशेषज्ञों के रूप में योग प्रशिक्षण देंगे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व दिल्ली से आयी योग-विशेषज्ञ श्रीमती कनिका सत्यानंद रहीं। अतिविशिष्ट अतिथि योगाचार्य श्वेता शर्मा (लखनऊ), मोनिका पांडे (लखनऊ), शैलेश कुमार गौड़ (गोरखपुर) एवं संस्थान के योग विशेषज्ञ ओम नारायण अवस्थी व अध्यक्ष छात्र कल्याण और कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष प्रो. ए पी जैन द्वारा योग शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व योग वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम के आयोजन सचिव संस्थान के नाक कान गला विभाग के सह आचार्य डॉ मोहित सिन्हा थे।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के योग विशेषज्ञ ओम नारायण अवस्थी द्वारा किया गया और मंचासीन अतिविशिष्ट अतिथि योगाचार्यों द्वारा योगासनों का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर हॉल में उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता रही, जिसमें प्रमुख रूप से एमबीबीएस छात्र रहे और इनके अतिरिक्त संस्थान के शीर्षस्थ प्रशासन, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक वर्ग, संकाय सदस्यों, रेजिडेंट डॉक्टर्स की सक्रिय प्रतिभागिता रही। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 400 लोगों की क्षमता वाला कार्यक्रम स्थल खचाखच भर गया।
संस्थान की निदेशक प्रो. सोनिया नित्यानंद ने छात्रों की जीवन शैली में योग के महत्व तथा उससे होने वाले मानसिक शारीरिक स्वास्थ्य व आत्मिक सुख के विषय में बताया तथा उसे पूर्ण निष्ठा से अपने जीवन में ढालने की महत्वपूर्णता पर जोर दिया।