Kgmu: रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की नयी उपलब्धि: MD की सीटें बढ़कर हुई 15

0
694

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सूर्यकान्त ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन के दिनांक 05/08/2022 के आदेशानुसार रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की एम.डी. की सीटें बढ़ा कर 15 कर दी गयी हैं। इसके लिए हाल ही में नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा विभाग का निरीक्षण किया गया था। ज्ञात रहें कि डा0 सूर्यकान्त जी ने 11 साल पहले 5 अगस्त 2011 को इस विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया था, उस समय रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में कुल 5 एम.डी. की सीटे थीं। इस प्रकार 11 वर्षों में ये सीटे 3 गुना बढ़ कर 5 से 15 हो गयी हैं।

 

 

 

यह संयोग की बात थी, कि जहां विभाग, विभागाध्यक्ष के 11 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर खुशियां मना रहा था, वही इस खबर के आने से यह खुशी और बढ़ गयी। विभाग के सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने डा0 सूर्यकान्त जी को उनके कार्यकाल के लिए बधाई दी। डा0 सूर्यकान्त ने एन.एम.सी. के निरीक्षण में पूर्ण सहयोग देने के लिए सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद किया।

 

 

 

 

 

डा0 सूर्यकान्त ने बताया कि बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण, धूम्रपान, कोविड इत्यादि के कारण उत्तर प्रदेश में सांस के रोगी दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, इन सीटों के बढ़ने से रोगियों का बेहतर ईलाज किया जा सकेगा। साथ ही साथ जूनियर डाक्टरों का बोझ कम होगा और वे गुणवत्ता परक ईलाज कर सकेगें। इन उपलब्धियों के लिए केजीएमयू के कुलपति ले0ज0 (डा0) बिपिन पुरी ने विभाग की भूरि-भूरि प्रशंसा कि एवं डा0 सूर्यकान्त को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Previous articleशुक्रवार को 148 कोरोना संक्रमित
Next articleअजंता अस्पताल: सिल्वर जुबली IVF बेबी-मीट में उमड़ा बच्चों का उत्साह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here