269कोरोना संक्रमित, एक की मोत

0
443

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार व शुक्रवार को राजधानी में कुल 269 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। वही बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। लगभग 38 दिन बाद राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। इससे पहले चार जुलाई को केजीएमयू के कोविड सेंटर में बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ा था।

 

 

 

 

 

राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ती जा रही है। राजधानी में मौजूदा समय में कुल 811 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।

 

 

 

 

राजधानी में शुक्रवार को 175 लोगों में कोरोना मिला है, जबकि बृहस्पतिवार को 95 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के अनुसार सआदतगंज निवासी बुजुर्ग महिला को कार्डियक दिक्कत होने पर तीमारदारों ने बालागंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां डॉक्टरों ने कोरोना समेत हार्ट की दूसरी जांचें करायी। इसके बाद बुजुर्ग महिला को एरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां दोबारा जांच में कोरोना की पुष्टि हुई। बुधवार को इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गयी। राजधानी में शुक्रवार को लगभग तीन महीने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 175 पहुंच गया। इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है। शुक्रवार को आलमबाग में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 43 पर पहुंच गया था। अलीगंज में 27, सरोजनी नगर में 27, इंदिरा नगर में 17, चिनहट में 13, एन के रोड में आठ, रेडक्रास में आठ, सिल्वर जुबली में पांच, टूड़ियागंज में तीन, ऐशबाग, बीके टी तथा मलिहाबाद में एक- एक मरीज मिला है। इसके अलावा 13 यात्री संक्रमित है, 36 लोग जांच कराने के बाद कोरोना संक्रमित मिले है। वही कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आने वाले 22 लोग संक्रमित है।
वही कोरोना संक्रमण को कुल 236 मरीजों ने मात देने में सफलता हासिल कर ली है। इनमें बृहस्पतिवार को 143 और शुक्रवार को 93 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को हरा दिया है। अगर देखा जाए तो राजधानी में कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। मौजूदा समय में 811 सक्रिय मरीज हैं। राहत की बात यह है कि ज्यादातर संक्रमितों का सीटी वैल्यू 24 से 28 के बीच है। डॉक्टरों का कहना है जिनका सीटी वैल्यू 20 से कम होता है वह संक्रमण फैलाने में अधिक मददगार होते हैं।
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि प्रतिदिन चार से पांच हजार लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच हो रही है। होम आईसोलेशन में संक्रमितों की सेहत की लगातार निगरानी की जा रही है। संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। भीड़-भाड़ में जाने से बचें। सर्दी-जुकाम व बुखार जैसे लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराएं। डॉक्टरों का कहना है कि मास्क लगाने की आदत लोग छोड़ रहे हैं। इसकी वजह से संक्रमण बढ़ा है।

 

Previous articleकैंसर मरीज सर्जरी के लिए न करें इंतजार: डिप्टी सीएम
Next articleआयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों ने निकाला तिंरगा मार्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here