जल्द ही सिर्फ दस मिनट में टोटल संक्रमण मुक्त मिलेगा ब्लड

0
540

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक में अब आैर ज्यादा संक्रमण मुक्त ब्लड मरीजों को दिया जा सकेगा। ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ने अत्याधुनिक एक्स- रे रेडिएटर मशीन लगायी जा रही है।

 

 

 

 

 

 

इस उपकरण से ब्लड में संक्रमण को आैर जल्दी पकड़ा जा सकेगा। इस उपकरण की कीमत लगभग दो करोड़ आयी है। अभी तक इस उपकरण का दिल्ली एम्स में ही प्रयोग किया जा रहा है।

 

 

 

 

ब्लड बैंक प्रभारी व ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की प्रमुख डा. तूलिका चंद्रा ने बताया कि अभी तक ब्लड बैंक में ब्लड का नेट (न्यूक्लीयर एसिड टेस्ट) जांच किया जा रहा है। इससे ब्लड संक्रमण पकड़ने में कई घंटे लग जाते है। दो करोड़ की लागत से लगने वाले इस उपकरण एक्स- रे रेडिएटर से ब्लड में ल्यूकोसाइट, साइटोकाइन या डब्ल्यूबीसी सहित दिक्कत को हट जाती है। इससे मरीज को ब्लड रिएक्शन की आशंका कम हो जाती है।

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि इस उपकरण से थैलेसीमिया,एप्लास्टिक एनीमिया, ल्यूकीमिया, हीमोफिलिया सहित अन्य बीमारियों के मरीजों को फायदा होगा। डा. तूलिका चंद्रा ने बताया कि परन्तु इस उपकरण से ब्लड का संक्रमण दूर करने में ब्लड की लाइफ घटकर 42 दिन से 21 दिन ही रह जाती है। इसलिए सभी मरीजों को दिये जाने वाले ब्लड में इस उपकरण का प्रयोग नहीं किया जाएगा। सिर्फ मरीज के मांगने पर ही इस उपकरण का प्रयोग करके मात्र पांच से दस मिनट में संक्रमण को समाप्त कर दिया जाएगा।

Previous articleइलाज में न्यूक्लियर मेडिसिन की मांग बढ़ी
Next articleमहिलाओं और बच्चों में कुपोषण कैसे दूर हो, बताया पोषक पंचायत में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here