लखनऊ। डा. आर के दीक्षित ने मंच से बचपन का प्यार कभी भूल नही जाना रे… गाने को अपने हरफनमौला अंदाज में kgmu के रैप्सोडी- 2022 के मंच से गाया, तो मेडिकोज के साथ डाक्टर्स भी डांस करने को मजबूर हो गए। काफी संख्या में मेडिकोज मंच तक पहुंच गये आैर जम कर नाचें। यही ्् ्न्जी्न््न्जी्
डा. राजेश वर्मा ने मंच से पापा कहते है बेटा नाम करेंगा गाया …तो पूरा पंडाल कुर्सियों से उठ कर डांस करने लगा।
रैप्सोडी – 2022 के दूसरे दिन मेडिकोज के डांस कम्पटीशन सहित कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें मेडिकोज ने जम कर लुत्फ उठाया, लेकिन फैकल्टी के गीत संगीत प्रतियोगिता ने पूरा महौल ही बदल दिया। डाक्टर्स जब स्टेज पहुंचे तो माहौल पूरा बदल गया। मेडिकोज व डाक्टर्स कुर्सियों से उठकर झूमने लगे। तालियों से अपने गुरुओं का हौसला बढ़ाया।
रैप्सोडी में डा. आर के दीक्षित मंच पर पहुंचें आैर मंच अंदाज में बचपन का प्यार कभी भूल नही जाना रे.. गाना शुरू। कुछ पल में मेडिकोज से लेकर मौजूद डाक्टर्स तक की धुन में रम गये। काफी संख्या में मेडिकोज अपने गुरु जी का साथ देने मंच पर पहुंच गये आैर मस्त अंदाज में डांस किया। इसके बाद न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. राजेश वर्मा जैसे ही स्टेज पर आए आैर माइक थामा। एक बार फिर पूरा माहौल बदल गया। डॉ. राजेश वर्मा ने पापा कहते हैं बेटा नाम करेगा गीत सुनाया। उनके गाने पर छात्र-छात्राएं झूम उठी।
इसके बाद दिल क्या करे जब किसी को किसी से प्यार हो जाए…गीत सुनाया। उनके गाने सुन कर मेडिकोज में जोश भर गया आैर थिरकने लगे। गाने के बाद वन्स मोर की मांग भी होने लगी।
इसके बाद डॉ. राजा रूपानी ने गाने सुनाए। रैप्सोडी में शुक्रवार को सबसे दिलचस्प जॉर्जियाई शार्क टैंक था। शार्क टैंक में मेडिकोज ने मानसिक सेहत का संदेश दिया आैर साथ ही आत्महत्या रोकने व उसके समाधान की भी जानकारी दी। विभिन्न ऐप की मदद से जागरुकता फैलाने का सुझाव दिया। यह ऐप डॉक्टर और डिजिटल इंजीनियरिंग के सहयोग से विकसित किया जा सकता है।